Bengaluru Karnataka news : कर्नाटक पुलिस ने एक हिंदू युवक का जबरन इस्लाम में करने (forcibly converting to Islam) पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बेंगलुरु (Bengaluru) के पूर्व कारपोरेटर अंसार पाशा, नयाज पाशा, हाजी साब, अतौर रहमान और शोएब के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार (arrested) कर लिया था, जबकि तीन अन्य की गिरफ्तारी गुरुवार को ही हुई है। नयाज पाशा को तमिलनाडु से पकड़ा गया है।
मांड्या का निवासी है पीड़ित हिंदू युवक
मामले में जांचकर्ताओं (investigator) ने बताया कि मांड्या (Mandya) का रहनेवाला श्रीधर ने पहले इस्लाम ( Islam) कुबूल करने में रुचि दिखाई। इसके बाद आरोपितों ने उस पर सुन्नत के रीति-रिवाज शुरू कर दिए। इस दौरान श्रीधर (Shridhar) ने इस्लाम कुबूल करने से इन्कार मना कर दिया। उसने जबरन इस्लाम कुबूल (accepting Islam) करने से साफ मना कर दिया। पुलिस के मुताबिक पहले यह मामला हुबली शहर (Hubli town) के नावनगर में दर्ज किया गया था। फिर इस मामले को बेंगलुरु के बनाशंकरी पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित किया गया।
पीड़ित युवक के माता-पिता की हो चुकी है मृत्यु
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी ( information) के अनुसार श्रीधर के माता-पिता (mother father) की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल वह अनाथ है। पुश्तैनी जायदाद उसके बड़े भाई के नाम पर है। उसके इस मामले ( in this case) में केस करने पर बाकी परिवार उससे विमुख हो चुका है। वित्तीय संकट के चलते उसने एक साइबर सेंटर में नौकरी कर ली। श्रीधर ने वहां अपनी समस्या वहां के एक मुसलमान साथी को बताई। वह श्रीधर को एक मुस्लिम धार्मिक (Islam) नेता के पास ले गया। उसे 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। फिर उन्होंने श्रीधर (Shridhar) को उनका हर हुकुम मानने और इस्लाम कुबूल करने को कहा। जब श्रीधर (Shridhar) ने मना किया तो आरोपितों ने उसका वीडियो वायरल करके उसे आतंकी करार देने की धमकी दी।