Flight stopped : लेह से दिल्ली के लिए 19 जुलाई को गो एयर का विमान जैसे ही उड़ान भरने वाला था, रनवे पर अचानक कुत्ता आ गया। इस वजह से फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर सकी। गो एयर के साथ आज यानी मंगलवार को यह तीसरी घटना है, जब गो एयर की फ्लाइट्स अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकीं। इसके पहले गो एयर की दो फ्लाइट्स को इंजन में खराबी आने की वजह से डायवर्ट कराया गया था।
तकनीकी खराबी की हो रही जांच
19 जुलाई की सुबह मुंबई से लेह जा रही फ्लाइट के लिए इस्तेमाल हो रहे एयरबस A-320 के इंजन में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसकी दिल्ली में लैंडिंग कराई गई थी। गो एयर की एक और फ्लाइट ने मंगलवार को ही श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इसे भी तकनीकी खराबी की वजह से श्रीनगर लौटना पड़ा था। DGCA ने कहा है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है।