National News Update, Bihar, Patna, CBI Reached Supreme Court To Challenge Lalu Bail : बिहार के पूर्व चीफ मिनिस्टर और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत जब से कुछ अच्छी हुई है वाह मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि चारा घोटाला केस में उनकी बेल कैंसिल करने के लिए CBI ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका मंजूर कर ली है। इस पर 25 अगस्त को सुनवाई होगी।
उधर, बिहार के डिप्टी सीएम और लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आ रहा है, तो ये सब चलता रहेगा। अब ये लोग लगातार तंग करेंगे, हम लोग डरेंगे नहीं। कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और जीतेंगे।
झारखंड हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती
जांच एजेंसी ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। CBI ने याचिका में कहा है कि झारखंड हाईकोर्ट के जमानत के आदेश का आधार गलत है। लालू यादव ने सजा के मुताबिक समय जेल में नहीं बिताया है। झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले साल अप्रैल में मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि लालू यादव पहले ही सजा का आधा हिस्सा काट चुके हैं। 30 अप्रैल 2022 को लालू यादव को जमानत दे दी गई थी। लालू करीब 3 साल तक रांची के जेल में रहे।