Fodder Scam (चारा घोटाले) में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की क्रिमिनल अपील याचिका पर 4 मार्च को झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए याचिका की त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया। अदालत ने इसके लिए सोमवार तक का समय दिया है।
आवेदन में किया गया है बेल का अनुरोध
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) की ओर से हाई कोर्ट में क्रिमिनल अपील सह जमानत याचिका दायर की गई है। इसके माध्यम से सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की ओर से डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला मामले में दी गई सजा को चुनौती दी गई है। इसके साथ ही IA याचिका दायर कर आधी सजा काटने, बढ़ती उम्र व विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों के आधार पर जमानत देने का आग्रह किया गया है।