Uttarakhand Government Scheme, Pushkar Singh Dhami Vision For Farmers Benefit : देश में उत्तर प्रदेश से अलग होकर बना राज्य उत्तराखंड अपनी विशेष भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है। उसके वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां की भौगोलिक स्थिति के अनुसार विकास और रोजगार सृजन के लिए तत्पर हैं। हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करने की दिशा में अपना एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने इसके तहत पॉलीहाउस के माध्यम से 1 लाख से ज्यादा किसानों को रोजगार प्रदान करने की योजना है। विगत दिवस हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड सरकार में पॉलीहाउस के लिए 304 करोड़ रु की योजना को मंजूरी प्रदान करने अपने इरादे को स्पष्ट कर दिए हैं।
इस कारण लिया गया यह निर्णय
सीएम धामी तमाम सार्वजनिक मंचों से भी अपनी ये प्रतिबद्धता को दर्शा चुके हैं कि हिमाचल की तर्ज पर राज्य के पर्वतीय जिलों में भी खेती-बागवानी को रोजगार का माध्यम बनाया जाएं। अब राज्य सरकार ने इसी कड़ी में पॉली हाउस को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य के क्लस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस में सब्जी की खेती की योजना का फैसला लिया है। इसके साथ ही फूलों की खेती की योजना का भी फैसला लिया है। नाबार्ड की योजनान्तर्गत क्लस्टर आधारित 100 वर्ग मीटर आकार के 17648 पॉलीहाउस स्थापना हेतु रू 304 करोड़ रु उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा स्वीकृत किए गए है। जिसमें किसानों को 70 फीसदी अनुदान दिया जायेगा।