Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Marriage For : दो नाबालिग लड़कों ने आपस में कर ली शादी, एक बना दूल्हा, दूसरा दुल्हन,मगर जान लीजिए मकसद…

Marriage For : दो नाबालिग लड़कों ने आपस में कर ली शादी, एक बना दूल्हा, दूसरा दुल्हन,मगर जान लीजिए मकसद…

Share this:

Karnataka Update News, Mandaya, 2 Minor Boys Married To Each Other, But Purpose Was To Follow Tradition For Rain : हैरत में मत पड़िए कि दो नाबालिग लड़के आखिर आपस में शादी कैसे कर सकते हैं। ठीक से समझ लीजिए तो यह वाकया आपको अच्छा लगेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मंड्या जिले में इंद्रदेव को खुश करने के लिए यानी बारिश के लिए दो लड़कों ने आपस में शादी रचाई। एक लड़का दूल्हा बना तो दूसरा दुल्हन। दोनों को पारंपरिक कपड़े पहनाकर फेरे दिलवाए गए। कृष्णराजपेट ब्लॉक के गंगेनहल्ली गांव में आयोजित विवाह समारोह में पूरे गांव को दावत भी दी गई।

सब कुछ था प्रतीकात्मक, अच्छी बारिश के लिए निभाई गई परंपरा

यह सब कुछ प्रतीकात्मक रूप में सबके सामने था। गांववालों ने शादी और दावत की सालों पुरानी परंपरा निभाई। ये सबकुछ सिर्फ इसलिए हुआ, ताकि गांव में इस बार अच्छी बारिश हो सके। रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगेनहल्ली गांव के लोगों ने बताया कि कर्नाटक में पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक कम बारिश हुई है। शुक्रवार को गांव के लोग इकट्ठा हुए और भगवान इंद्र को खुश करने के सालों पुरानी अपनी परंपरा को निभाया। हमने इंद्रदेव से प्रार्थना की कि इस बार हमें अच्छी बारिश दें।

Share this: