Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पहली बार लालू यादव की बेटी का नाम आया किसी घोटाले में, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर 

पहली बार लालू यादव की बेटी का नाम आया किसी घोटाले में, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर 

Share this:

राजद सुप्रीमो लालू यादव का परिवार एक बार फिर नई मुसीबत में हंसता दिख रहा है। सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के नाम पर हुए घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी सहित लालू यादव की दोनों बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। लालू की बेटी हेमा यादव पर पहली बार किसी घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि हेमा यादव सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ हमेशा मुखर रहती हैं। हेमा कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं रही हैं। 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का मामला

सबसे पहले बात हेमा यादव से जुड़े विवाद की। सीबीआइ के अनुसार संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार में रेल मंत्री रहते लालू यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के एवज में अभ्‍यर्थियों से अपने नाम जमीन रजिस्‍ट्री कराई थी। जमीन पहले दूसरे के नाम पर रजिस्‍ट्री कराई गई, लेकिन बाद में लालू परिवार के किसी सदस्‍य के नाम से गिफ्ट करा दी जाती थी। ऐसे ही एक मामले में 13 फरवरी 2014 को गोपालगंज के हृदयानंद यादव ने लालू की बेटी हेमा को जमीन गिफ्ट की थी। इसी मामले में सीबीआइ ने हेमा यादव पर शिकंजा कसा है।

लालू की 7 बेटियों में पांचवें नंबर पर हैं हेमा

हेमा यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव की सात बेटियाें में पांचवें नंबर पर हैं। राजनीतिक घराने की बेटी रहने तथा दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार के सदस्‍य विनीत यादव से साल 2012 में शादी होने के बाद भी हेमा का राजनीति से सीधा नाता नहीं रहा है। पति विनित राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन किसी बड़े पद पर नहीं हैं।

हेमा मालिनी के नाम पर लालू ने रखा था हेमा नाम

अपने जमाने में हेमा मालिनी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी। लालू यादव उनके बड़े फैन थे। इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी की बेटी का नाम हेमा रखा था। इस तथ्य की जानकारी स्वयं लालू यादव ने ही साल 2016 के एक कार्यक्रम के दौरान दी थी। कार्यक्रम में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी उपस्थित थीं। लालू ने बिहार का मुख्‍यमंत्री रहते हुए बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकनी बनाने का वादा किया था। इस कारण बहुत बड़ा विवाद भी हुआ था।  

Share this: