National News Update, New Delhi, Onion Price Can’t Go On Path Of Tomato Price : मोदी सरकार ने आपके लिए प्याज को टमाटर की राह पर आगे निकलने से रोक दिया। एक महंगाई पर नकेल कस दी। वैसे कितना अच्छा परिणाम सामने आता है, इसके लिए देखना होगा, पर सच्चाई तो यह जरूर है कि सरकार ने प्याज की कीमतों में तेजी (Onion Price Increase) को काबू में करने के लिए 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty on Onion) लगा दिया है। यह फैसला तत्काल रूप से प्रभावी हो गया है। इससे प्याज की कीमतों में उछाल को नियंत्रित करने और घरेलू बाजार में सप्लाई बेहतर करने में मदद मिलेगी।
कीमतें बढ़ने की जताई गई है आशंका
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि सितंबर तक प्याज के दाम करीब दोगुने हो सकते हैं। प्याज इस समय करीब 30 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रहा है। कहीं-कहीं 35 से ₹40 किलो भी बिक रहा है। रिपोर्ट की मानें तो सितंबर तक अच्छी क्वालिटी के प्याज का भाव बढ़कर 55-60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है। ट्रेडर्स का कहना है कि देश में प्याज की भरपूर उपलब्धता है, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से अच्छी क्वालिटी का प्याज मिलना मुश्किल हो गया है। इस वजह से देश में प्याज की कीमत आसमान छू सकती है।
ट्रेडर्स का कहना है कि इस समय देशभर में मौजूद प्याज में अधिकांश प्याज की क्वालिटी अच्छी नहीं है। अन्य सब्जियों के भाव में उछाल से भी प्याज के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है।