Systematic Investment plan for Child : हम अपने समय में अपने खर्चे के हिसाब-किताब के साथ अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के प्रति सोचते हैं। बच्चे के लिए पढ़ाई के दौरान एक ऐसा समय आता है, जब बड़ी राशि की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही शादी-विवाह के मौके पर भी ऐसी स्थिति आती है। इसके लिए हमें सिस्टमैटिक तरीके से इन्वेस्टमेंट पर विचार करना चाहिए। अच्छा रिटर्न पाने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि निवेश के सही विकल्प का चुनाव किया जाए।
जानकारों की सलाह
जानकारों का कहना है की SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश के लिए कोई जरूरी नहीं है कि बड़ी रकम से ही निवेश किया जाए। आप 100 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं, लेकिन SIP में कम से कम 500 रुपए से निवेश जरूर करना चाहिए। नियमित निवेश हमेशा बेहतर रिटर्न देते हैं।
सोच समझकर जल्दी करें निवेश
अगर आप निवेश शुरू करने का विचार बना चुके हैं तो आपको टाइमिंग का इंतजार नहीं करना चाहिए। जब आप सोच रहे है उसी समय से निवेश का बेहतर विकल्प देखकर निवेश शुरू कर दें। नियमित निवेश की राशि को हमेशा बढ़ाते रहना चाहिए।
बेहतर रिटर्न पाने में बड़ी मदद
अगर आप बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं तो आपको सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश के बारे में सोचना चाहिए। निवेशक को SIP के माध्यम से बेहतर रिटर्न पाने में मदद मिलती है। एसआईपी में कम से कम 500 रुपये निवेश करना चाहिए। अगर आप महीने में 1000 हजार का एसआईपी में भरते हैं तो आप 20 साल में 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हमने इस रिटर्न का कैलकुलेशन 12 प्रतिशत के सालाना ब्याज पर किया है । अगर आप अगले 7 सालो में 50 लाख रुपए का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 40,000 रुपये निवेश करना होगा। इन पौसों को आप अपने बच्चो की शादी या पढ़ाई के लिए कर सकते हैं।