UP Update News, Health Scheme: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार आपकी सेहत सुरक्षा के लिए तत्पर है। इसके लिए सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है। राज्य सरकार की इस योजना का नाम उत्तर प्रदेश ई- हॉस्पिटल योजना रखा गया है। इस योजना के तहत अब अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीज ऑनलाइन ही सरकारी अस्पतालों से सुविधाएं प्राप्त कर पाएंगे। जैसे बिना हॉस्पिटल गए डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना आदि। अगर आप भी सरकार की इस योजना का फायदा लेना चाहते है, तो फिर आइए जानते हैं इसके बारे में।
इस तरह से मिलता है योजना का लाभ
अगर कोई मरीज इस योजना के तहत पंजीयन कराता है, तो फिर उस मरीज का एक कंप्यूटराइज्ड हेल्थ रिकॉर्ड तैयार हो जाता है। इसमें मरीज की सभी स्वास्थ से संबंधित जानकारी और मरीज की सारी जानकारी और मरीज के इलाज की प्रक्रिया सभी कुछ हेल्थ रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है। इसके साथ ही मरीज को इस योजना के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ब्लड बैंक की डिटेल आदि सुविधा का फायदा ले सकता है।
लाभ के लिए यूपी का मूल निवासी होना जरूरी
अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो फिट इसके लिए आपका यूपी का मूल निवासी होने बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक के पास हॉस्पिटल से जुड़ी हुई कोई प्रति होना जरूरी है। पंजीकरण के लिए एक फीस को सुनिश्चित किया गया है। अगर आप उस फीस को पे करते हैं, तो फिर आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस प्रकार करें पंजीकरण
इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यह पर होम पेज पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। इसमें आपको मांगी गई सभी जानकारियों को भरना है। इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन का चयन करना है। जैसे ही आप सबमिट वाले बटन का चयन करते है। इसके बाद आपका आवेदन पत्र सबमिट कर जाता है। आवेदक को सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर लोगों वाला विकल्प दिखाई देगा। इसको 2 विकल्प होने लॉगिन विथ आधार और लॉगिन विथ मोबाइल नंबर आपको दोनों विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करना है। इसके बाद आवेदक को लॉगिन करना है और आपका अकाउंट ओपन कर लेना है। इसमें बाद आपको फीस भुगतान करना होगा। आप फीस की राशि को ऑनलाइन प्रिंट करवा सकते है और अपने पास संभाल कर रख सकते हैं।