Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

For Your Knowledge : गुजरात नहीं, भारत का यह राज्य है सबसे धनी …

For Your Knowledge : गुजरात नहीं, भारत का यह राज्य है सबसे धनी …

Share this:

National News Update, Mumbai, Richest State Of India, Know Facts : भारत में प्राकृतिक संसाधनों और औद्योगिक विकास के साथ परकैपिटा इनकम के आधार पर राज्यों की स्थिति बिल्कुल भिन्न है। कुछ राज्य अधिक अमीर हैं तो कुछ अधिक गरीब। आज हम जानते हैं कि हमारे देश का सबसे अमीर राज्य कौन है और क्यों। देश में हर मामले में विविधता देखने को मिलती है। गुजरात की समृद्धि की अक्सर हम चर्चा करते हैं, लेकिन गुजरात देश का सबसे धनी राज्य नहीं है।

महाराष्ट्र टॉप पर

साल 2021-22 में जीएसडीपी गणना के मुताबिक यह हम आपको देश के सबसे अमीर राज्यों के बारे में बता रहे। इसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल आदि राज्य शामिल है।

इस सूची में 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ महाराष्ट्र सबसे अमीर राज्य है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है। यह भारत का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। यहां 45 फीसदी आबादी शहरों में रहती है। भारत के सबसे अमीर राज्य की लिस्ट में महाराष्ट्र शीर्ष पर है।

तमिलनाडु है दूसरे नंबर पर

इस लिस्ट में भारत के दूसरे सबसे अमीर राज्य की बात करें तो फिर वो तमिलनाडु है। इसका जीएसडीपी 265.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। प्रदेश की 50 फीसदी से ज्यादा आबादी शहरों में रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरे देश की शहरी आबादी का 9.6 फीसदी है।

गुजरात तीसरे नंबर पर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 259.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ गुजरात देश के अमीर राज्यों में तीसरे नंबर पर आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश में बनने वाली कुल दवाइयों का एक तिहाई हिस्सा गुजरात में बनता है।

चौथे पर कर्नाटक और पांचवें पर यूपी

इस लिस्ट में अगला नंबर कर्नाटक का है। ये राज्य भी 247.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ भारत के अमीर राज्यों को सूची में चौथे स्थान पर आता है। उत्तर प्रदेश 234.96 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ देश एक अमीर राज्यों की सूची में पांचवें स्थान पर है। यूपी के कई सारे राज्य काफी तेजी से विकसित हुए है। यह कई सारी कंपनियों में अपनी शाखाएं खोली हैं। 206.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ पश्चिम बंगाल छठे स्थान पर है। यहां राज्य की अर्थव्यवस्था अंकिता मझोले दर्जे के उद्योग और कृषि पर आधारित है।

Share this: