Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

For Your Need : इमरजेंसी लोन चाहिए तो 10 मिनट में लीजिए यहां से…

For Your Need : इमरजेंसी लोन चाहिए तो 10 मिनट में लीजिए यहां से…

Share this:

National News Update, New Delhi, Instant Emergency Loan, Available In HDFC Bank : कब किसे किस परिस्थिति में इमरजेंसी पैसे की जरूरत पड़ जाए और उसके पास कोई साधन नहीं हो तो इसके लिए उपयुक्त व्यवस्था की जानकारी होनी चाहिए। आपात स्थिति में पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए मुफीद लोन कैटेगरी पर्सनल लोन मानी जाती है। सबसे तेज डिसबर्स होने और कम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत के साथ बैंक और एनबीएफसी कंपनियां पर्सनल लोन जारी करती हैं।

असुरक्षित श्रेणी में आता है पर्सनल लोन

पर्सनल लोन असुरक्षित लोन की श्रेणी में आते हैं। इस बीच एचडीएफसी बैंक 10 सेकेंड में पर्सनल लोन अपने ग्राहकों को तो दे  रहा है। वह उन लोगों भी यह सुविधा देने जा रहा है जो उसके ग्राहक नहीं हैं या जिनका खाता एचडीएफसी बैंक में नहीं है। एचडीएफसी बैंक ऐसे ग्राहकों के आकलन के लिए एआई टूल्स के जरिए एसेट क्वालिटी सुनिश्चित करने में मदद ले रहा है।

जून तक हो जाएगी पात्रता

एचडीएफसी बैंक के रिटेल प्रमुख अरविंद कपिल ने कहा कि जून तक आप भारत के वित्तीय लोन के लिए पात्र प्रत्येक नागरिक के लिए 10 सेकेंड में पर्सनल और बिजनेस लोन की सुविधा के लिए बाजार खुलता हुआ देखेंगे। यहां तक कि आपका कोई बैंक खाता हमारे पास हो या नहीं। हम ऑनलाइन बिना किसी दस्तावेज के शुरू से अंत तक आपका आकलन कर सकते हैं और प्रोडक्ट को 24×7 में डिसबर्स किया जा सकता है।

प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन

असुरक्षित लोन सेगमेंट पिछले वर्ष बैंक के लिए सबसे तेज विकास क्षेत्रों में से एक रहा है और बैंक द्वारा आधा दशक पहले अपने स्वयं के ग्राहकों के लिए तेज गति से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन शुरू करने के बाद खास तौर से गति प्राप्त हुई है। मार्च 2023 के अंत में एचडीएफसी बैंक की पर्सनल लोन बुक 1.71 लाख करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.40 लाख करोड़ रुपये से 22 फीसदी से अधिक बढ़ गया है। इसका कुल खुदरा अग्रिम 6.34 लाख करोड़ रुपये रहा है।

Share this: