Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

For Your Safety & Big Benefit : वाकई आपके जीवन को आनंद से भर देगा देगी LIC की यह नई पॉलिसी

For Your Safety & Big Benefit : वाकई आपके जीवन को आनंद से भर देगा देगी LIC की यह नई पॉलिसी

Share this:

National News Update, New Delhi,LIC For You, For Your Safety & Large Benefit, Take Advantage : आम लोगों के लिए एलआईसी उनके जीवन को सहारा देने वाली संस्था। एलआईसी यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया। एलआईसी ग्राहकों को कई तरह की बीमा पॉलिसी ऑफर करती है। इसमें से कई सारी पॉलिसी ग्राहकों को रिटायरमेंट या फिर पॉलिसी होल्डर के गुजर जाने के बाद लाभ पहुंचाती हैं। एलआईसी की इन्हीं पॉलिसी में से एक एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी है। जानते हैं उसके बारे में।

रोजाना ₹45 लगाकर अंत में बन जाएगी 2500000 की राशि

यह पॉलिसी एलआईसी की एक नई जीवन बीमा पॉलिसी है। इस पॉलिसी में बचत और प्रोटेक्शन का एक बेहद ही खास कॉम्बिनेशन मिलता है दरअसल, यह पॉलिसी एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी इसके जीवन आनंद प्लान का नया वर्जन है। पॉलिसी आपको केवल 45 रु रोजाना के जमा पर 25 लाख रु दिला सकती है। अगर हम एलआईसी की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के फायदे की बात करें, तो फिर इसमें डेथ बेनेफिट, मैच्योरिटी बेनेफिट, प्रॉफिट में हिस्सेदारी, टैक्स बेनेफिट मिलता है।

पार्टिसिपेटिंग होल लाइफ एंडोमेंट प्लान

यह योजना एक पार्टिसिपेटिंग होल-लाइफ एंडोमेंट प्लान है। प्लान में गारंटीड बेनेफिट तो मिलता ही है। इसके अलावा प्रॉफिट भी मिलता है। इसमें बीमाधारक को रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का विकल्प मिलता है। अगर पॉलिसी होल्डर प्लान के आखिरी तक जीवित रहते है तो फिर उसे मैच्योरिटी पर पैसा भी मिलता है। पॉलिसी धारक को उसको 100 साल की उम्र तक का कवर मिलता है। यह दर्शाता है कि पॉलिसी के दौरान और उसके बाद भी डेथ बेनेफिट का लाभ मिलता है।

इस प्रकार मिलेंगे 2500000 रुपए

अगर हम इस प्लान के दो बड़े फायदे की बात करें तो फिर इसमें पहला मैच्योरिटी पर बड़ी राशि मिलेगी। अगर पॉलिसी धारक गुजर जाता है तो फिर उसके कंपनी उसकी फैमिली को बीमा राशि देगी। आप इस योजना में 5 लाख रु के मिनिमम पेमेंट एश्योर्ड से 25 लाख रु तक हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पॉलिसी 35 साल के लिए लेना होगा। आपको हर महीने 1,358 रु या 16 हजार 300 रु सालाना (रोजाना 45.26 रु) का भुगतान करना है। आपको मैच्योरिटी पर एक साथ 25 लाख रु मिल जाएंगे।

Share this: