राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) ने 7 मई को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी सिगरेट पकड़ी है। साथ ही एक शिपिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
इन लोगों को किया अरेस्ट
अधिकारियों ने बताया कि डीआरआई ने 1 अप्रैल को एक कंटेनरज सीज किया था। जिसमें तस्करी कर लाई जा रहीं 84 लाख की विदेशी सिगरेटें थीं। 16.8 करोड़ कीमत की इस खेप को यूएई से लाया गया था। जिस कंटेनर में इन्हें रखा गया था उस पर होटल सप्लाई का स्टिकर था। डीआरआई ने अब तक हुई जांच के आधार पर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति गांधीधाम की शिपिंग कंपनी का प्रबंधन निदेशक, दूसरा दुबई की कंपनी का पार्टनर और तीसरा बंगलूरू का एक सहयोगी था।