National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, balakot and mender : जम्मू-कश्मीर के बालाकोट और मेंढर इलाकों के जंगल में लगी आग पर मंगलवार को तीसरे दिन दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है। अब आग ने विकराल रूप ले लिया है, जिससे नियंत्रण रेखा के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के पहाड़ी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास के जंगल में लगी आग फैल रही है। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में आग लगने के बाद मेंढर सेक्टर में कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ है। उन्होंने बताया कि सेना और वन विभाग के कर्मी स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। इधर, पाकिस्तानी आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ लगातार विफल हो रही है। ऐसे में अब आतंकी नियंत्रण रेखा पर आग को भड़का कर घुसपैठ के फिराक में है। इसे देखते हुए सुरक्षाबल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।
बेकाबू हुई बालाकोट और मेंढर इलाकों के जंगल में लगी आग, कई बारूदी सुरंगों में रुक – रुक कर विस्फोट
Share this:
Share this: