UP News Update, Lucknow, CM Yogi, Anganwadi To Model Centre : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ग्रामीण स्तर पर विकास को एक नया आयाम देने की कोशिश में लगे हैं। सरकार ने यह तय किया है कि राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधाएं बढ़ाकर नए मॉडल केंद्रों में विकसित किया जाएगा। इसकी शुरुआत कर दी गई है।
महिला और शिशु की बेहतर देखभाल
मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र के जरिए गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की बेहतर देखभाल को सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही पोषण और सेहत से संबंधित कार्यशालाओं के माध्यम से उन्हे अधिक जागरूक किया जा सकेगा। मुख्य मंत्री की तरफ से कहा गया है कि हाल ही में महिला कल्याण व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के आला अधिकारियों को इसके संबंध में दिशा निर्देश दिया गया है।
साफ सफाई की उच्च व्यवस्था
सभी जिलों के आंगनबिड़ी केंद्र में बिजली, शौचालय, पेयजल रसोई घर में सिंक की व्यवस्था की जाए, इसके साथ ही नल से जल की भी व्यवस्था की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई के खास प्रबंधन के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की जाए। इतना ही नहीं इसके साथ ही निर्देशों के क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारिगों को और गंभीरता के साथ निभाने के लिए भी कहा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि विभागीय आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में अपग्रेड किए जाने के लिए पहले चरण में 8 आकांक्षात्मक जनपदों के 2 हजार 349 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए धनराशि 30 मार्च 2023 को आवंटित की जा चुकी है। इसके तहत काम शुरू हो चुका है।