Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल

पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल

Share this:

Former Ambassador Taranjit Singh Sandhu joins BJP, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी महासचिव तरुण चुघ और विनोद तावड़े मौजूद रहे।

भाजपा में शामिल होने के बाद तरनजीत सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पिछले 10 सालों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम किया। खासकर अमेरिका और श्रीलंका के साथ राजनयिक सम्बन्धों के मामले में करीब से काम किया। प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व विकास पर केन्द्रित हैं। यह विकास अमृतसर तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने पार्टी में शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें देश की सेवा के नए रास्ते पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

तरणजीत सिंह ने मीडिया से कहा कि अगर पार्टी का आदेश होगा तो वे अमृतसर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज की विदेश नीति विकास के साथ जुड़ी हुई है। भाजपा में शामिल होकर वह अपने गृह शहर अमृतसर का विकास करेंगे।

Share this: