बिहार के पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री व अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम की गाड़ी पर नरपतगंज पेट्रोल पंप के समीप हमला किया गया। इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। सरफराज घटना के समय पटना से अररिया लौट रहे थे। इसके तुरंत बाद वे नजदीकी थाना नरपतगंज पहुंचे। थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण थाने में घटना की जानकारी देकर वे अररिया चले गए।
पटना से अररिया लौटने के दौरान हुआ हमला
अररिया स्थित आवास पर शनिवार को उन्होंने बताया कि सुबह पटना से अररिया लौटने के क्रम में नरपतगंज पेट्रोल पंप के पास उन्होंने गाड़ी में पेट्रोल लिया। इसी दौरान एक जोरदार आवाज हुई। इसके तुरंत बाद दूसरी आवाज हुई। कोई चीज गाड़ी की बोनट पर लगी और शीशा फूट गया। इस घटना में वे बाल-बाल बच गए।
प्रदेश में अपराधी हो गए हैं बेलगाम
सरफराज आलम ने बताया कि अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। रोज आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। लोग डरे हुए हैं। उन्होंने मामले की जांच कर अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग अररिया के एसपी से की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। मामले में नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व सांसद ने उन्हें घटना की मौखिक जानकारी दी है, लेकिन आवेदन नहीं दिया है। सूचना मिलने के बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।