National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने बीजेपी की जातिगत जनगणना के रुख में बदलाव को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि भाजपा ने अचानक फैसला किया है कि सभी से परामर्श के बाद कोई निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक आरक्षण नीति है, तब तक जाति की गिनती होना तर्कसंगत है। एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता चिदम्बरम ने कहा कि जाति जनगणना के वादे को ‘फूट डालो और राज करो’ कह कर खारिज करने के बाद, भाजपा ने अचानक निष्कर्ष निकाला है कि इस मुद्दे पर निर्णय सभी से परामर्श के बाद लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि लगभग हर दूसरे राजनीतिक दल ने जाति जनगणना के विचार का समर्थन किया है। चिदम्बरम ने कहा, जब तक आरक्षण नीति है, यह तर्कसंगत है कि जाति की गणना की जानी चाहिए।
बता दें कि उनकी यह टिप्पणी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार के उस बयान के बाद आयी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने कभी भी जाति जनगणना के विचार का विरोध नहीं किया, लेकिन वह सभी से परामर्श करने के बाद इस पर उचित निर्णय लेगी। उनका यह बयान कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियों द्वारा इस कवायद को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की जोरदार मांग के बीच आया है। बता दें कि शाह भाजपा के राज्य कार्यालय में इस महीने होनेवाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के लॉन्च के अवसर पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।