Kolkata news : भ्रष्टाचार के आरोप में सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को कोर्ट के आदेश से कस्टडी में लिया है। बताया जाता है कि इस कस्टडी में रात भर वह बेचैन रहे। उन्हें ठीक से नींद नहीं आई।
अभी चलेगी लगातार पूछताछ
जानकारी के अनुसार, घोष वर्तमान में कोलकाता के निजाम पैलेस में दूसरी एमएसओ बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर एक लॉक-अप में बंद हैं, जहां सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा काम करती है। सुरक्षा कड़ी है। घोष के लॉकअप के अंदर और बाहर चार सशस्त्र सीआरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां उन्हें 10 सितंबर को फिर से अदालत में पेश किए जाने से पहले कम से कम सात दिन और रहने की उम्मीद है।