Bihar political news : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का बहुत जल्द लालू यादव के नेतृत्व वाले राजद में विलय हो जाएगा। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटी मार करार दिया। उन्होंने कहा कि आखिर वह अब कितनी बार पाला बदलेंगे। वे चार बार (1994, 2013, 2017 और 2022) पाला बदल चुके हैं। अब यह तय है कि जदयू का राजद में विलय होगा। समय की जरूरत है कि राज्य को दोनों पार्टियों के बेमेल गठबंधन से मुक्त करने और बिहार को विनाश से बचाने के लिए बिहार के युवा एक साथ आएं, क्योंकि अब बिहार में जंगल राज की आहट सुनाई पड़ने लगी है।
जदयू के अंत की शुरुआत हो चुकी है
सिंह ने ने कहा कि पार्टी से उनके बाहर होने के साथ ही जदयू के अंत की गिनती शुरू हो गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी राजद की गोद में बैठ गई है। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अभी पूरे प्रदेश का दौरा कर रहा हूं। इसके बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों से विचार- विमर्श कर निर्णय लूंगा।
ललन सिंह बोले – भाजपा एजेंट के रूप में काम कर रहे थे आरसीपी इसलिए राज्यसभा का टिकट कटा : ललन
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जदयू में रहकर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे। इसी कारण से नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा। इसके बाद उन्हें पार्टी से हटाया गया। ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू सौ से ऊपर का आंकड़े को पार करेगा। ललन ने आरसीपी के उस दावे को भी सिरे से खारिज कर दिया कि जदयू का राजद में विलय हो जाएगा।