West Bengal news : पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गये राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने अदालत में पेशी के समय मीडिया से कहा कि जो भी लोग घोटाले में संलिप्त हैं वे बचेंगे नहीं। पार्थ चटर्जी के इस बयान के मायने निकाले जानें लगे हैं।
तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से हैं नाराज
गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता बनर्जी पार्थ के ठिकाने से 50 करोड़ नगदी, 4.5 करोड़ के सोने चांदी के जेवर और कई अन्य गैरकानूनी सामान बरामद किए गए थे। इस मामले में पार्थ चटर्जी लगातार दावा करते रहे हैं कि बरामद किया गया सामान उनका नहीं है। सूत्रों की बात मानें तो उनके घर से बरामद सामानों का संबंध तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से हैं। वह लगातार इस ओर इशारा भी करते रहे हैं। अब जब पूर्व मंत्री ने कहा है कि मामले में कोई बचने वाला नहीं है तो इसे बेहद अहम माना जा रहा है। उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद खबर है कि वह पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं।