जम्मू-कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में रविवार को चार आतंकियों को ठोक दिया है। इधर, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है। कुपवाड़ा और कुलगाम में अभी भी सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। रविवार दोपहर में सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने सेना की 28 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवावी फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। एक आतंकी की पहचान लोलाब निवासी शौकत अहमद के रूप में हुई है।
कुपवाड़ा में भी दो आतंकी मारे गए
वहीं दूसरी ओर कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई। यहां भी सुरक्षाबलों ने डीएचपोरा इलाके में भी दो आतंकियों को मार गिराया। रविवार को आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सुबह कुपवाड़ा पुलिस और सेना ने मिलकर लोलाब घाटी में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। अब 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हम ऑपरेशन की मॉनिटर कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।