Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Free service : क्या आपको पता है, पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं…

Free service : क्या आपको पता है, पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं…

Share this:

National news, free service, petrol pump: सामान्य तौर पर पेट्रोल पंपों से हमारा आशय पेट्रोल, डीजल, सीएनजी गैस, डिस्टिल्ड वाटर, मोबिल आदि की उपलब्धता से होता है। इन्हीं जरूरतों को केंद्र में रखकर हम वहां जाते रहे हैं। इससे इतर यहां छह तरह की सुविधाएं मुफ्त भी मिलतीं हैं, बहुत सारे लोग शायद इससे अब भी अनभिज्ञ हैं। आपको बता दें इन सुविधाओं की उपलब्धता पेट्रोल पंप खोलने की आवश्यक शर्तों में शामिल हैं। इन शर्तों का पालन करना आवश्यक है। अगर कोई पेट्रोल पंप इनमें एक भी सुविधा के लिए आपसे पैसे लेता है या सुविधाएं उपलब्ध नहीं आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।

ये सुविधाएं मिलेती हैं एकदम मुफ्त

✓अगर आप किसी मुसीबत में हैं और आपका मोबाइल फोन या मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा है तो आप यहां इमरजेंसी में फोन की सुविधा ले सकते हैं।

✓अगर आपको छोटी-मोटी चोट लग जाती है, शरीर का कोई अंग हल्का कट-फट जाता है तो आप किसी भी पेट्रोल पंप पर प्राथमिक चिकित्सा ले सकते हैं। यहां आपको फर्स्ट एड किट के तौर पर पट्टी व ऑइंटमेंट के अलावा पेनकिलर, पैरासिटामॉल आदि आसानी से मिल जाएंगे।

✓बात अगर नेचुरल कॉल की हो तो पेट्रोल पंपों पर महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों के लिए टॉयलेट की सुविधाएं सदैव उपलब्ध है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपको पेट्रोल या डीजल खरीदना ही होगा। अगर आप सफर में पानी ले जाना भूल गए तो भी यहां आपको आसानी से पानी भी उपलब्ध हो जाएगा।

✓अगर आप किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं तो आप वहां से अपनी गाड़ी के टायरों में मुफ्त में हवा भी भरवा सकते हैं। पेट्रोल पंप इस सुविधा के लिए मना नहीं कह सकता। इस सुविधा के लिए एक कर्मचारी को भी अलग से नियुक्त करने का प्राविधान है।

✓हर पेट्रोल पंप पर फायर एक्सटिंगविशर का होना जरूरी है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको कोई नहीं रोक सकता और आपको इसके लिए ऑपरेटर भी मिलेगा।

Share this: