Indian railway news : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन (New Delhi Saharsa special train) का परिचालन 21 अक्टूबर से लखनऊ होकर तीन फेरों में करेगा। रेलवे के इस कदम से दिवाली और छठ में यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए 04068 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21, 26 और 29 अक्टूबर को तीन फेरों में परिचालन करने का फैसला किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से 21, 26 व 29 अक्टूबर को रात 12:05 बजे चलकर सुबह 11:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अगली सुबह 03:30 बजे सहरसा जंक्शन पर पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन 12 से 65 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
22, 27 और 30 अक्टूबर को सहरसा से खुलेगी
इसी तरह से ट्रेन वापसी में ट्रेन संख्या 04067 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22, 27 व 30 अक्टूबर को तीन फेरों में किया जाएगा। यह ट्रेन सहरसा जंक्शन से 22, 27 व 30 अक्टूबर को सुबह 07 बजे खुलेगी और रात 09:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद या ट्रेन अगली सुबह 07:10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों ओर से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया और बख्तियारपुर स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में 13 स्लीपर श्रेणी व 09 सामान्य श्रेणी द्वितीय और दो एसएलआर सहित कुल 24 बोगियां मौजूद रहेंगी।