Full Train Booking, Not Only A Ticket : एक जगह से दूसरी जगह अगर केवल आपको ही जाना है तो आप एक टिकट बुक कराते हैं। परिवार को जाना हो तो दो-चार टिकट बुक कराते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप पूरी ट्रेन की बुकिंग भी करा सकते हैं। जी हां, अगर आप पूरी ट्रेन को बुक कराना चाहते है, तो ऐसा किया जा सकता है। रेलवे की तरफ से ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी संस्थान, व्यक्ति या फिर राजनीतिक दल पूरी की पूरी ट्रेन को बुक करा सकता है। रेलवे की तरफ से यह सुविधा दी जाती है। इस सुविधा को रेलवे की भाषा में फुल टैरिफ रेट (एफटीआर) बुकिंग कहा जाता है। इसमें आपको एक ट्रेन को बुक कराने की सुविधा दी जाती है।
कुछ शर्तें भी होती हैं
बता दें कि आपको पूरी ट्रेन को बुक करने की सुविधा तो मिलती है लेकिन यह सुविधा कुछ शर्तों के साथ मिलती है। इसी के साथ अगर आप चाहते हैं, तो फिर आप ट्रेन में एक डिब्बे को जुड़वा भी सकते हैं, तो जानिए ऐसा करने की प्रक्रिया क्या है।
आईआरसीटीसी में रजिस्ट्रेशन
एफटीआर सेवा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या फिर कोई भी संगठन ट्रेन को बुक कर सकता है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आपको रजिस्ट्रेशन के लिए बकायदा अमाउंट को चुकाना होगा। अगर आप पूरी ट्रेन को बुक करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको सबसे पहले एफटीआर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको स्टेशन में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
6 महीने तक वैलिड रहता है रजिस्ट्रेशन
आप जब एक बार एफटीआर रजिस्ट्रेशन करवा लेते है, तो फिर यह ज्यादा से ज्यादा 6 महीने तक वैलिड रहता है। आपको जब पूरी ट्रेन बुक कराना है, इसके लिए कम से कम 30 दिनों के पहले आपको ट्रेन बुकिंग के लिए एफटीआर रजिस्ट्रेशन करवा लेना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको बुकिंग टाइप, ट्रेन में कौन कौन कोच आदि कई सारी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको अपना एफटीआर रिक्वेस्ट को सबमिट कर देना है। इसके बाद आपके एक बुकिंग रिफरेंस नंबर मिलेगा। फिर आपको बताया जाएगा कि आपको इतनी रजिस्ट्रेशन राशि को जमा कराना होगा। आपको रिफरेंस नंबर मिलने के 6 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन की राशि को जमा करना होगा। अगर आप 6 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन की राशि को जमा नही करते है, तो फिर आपको दोबारा यह प्रोसेस को दोहराना होगा।
स्टेशन से रजिस्ट्रेशन
अगर आप स्टेशन से रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है, तो फिर इसके लिए आपको यात्रा शुरू होने वाले स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पास जाना होगा। यह पर आपको एफटीआर बुकिंग के लिए एक रिटर्न रिक्वेस्ट देना होगा। इस जानकारी को चीफ बुकिंग सुपरवाइजर सिस्टम में फीड करेगा। जब यह जानकारी सिस्टम में फीड हो जाती है। इसके बाद एक सिस्टम जेनेरेटेड स्लिप मिलेगी। यह सिस्टम जेनेरेटेड स्लिप होती है। इस स्लिप में रिफरेंस नंबर होता है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन अमाउंट का उल्लेख रहता है। इसके बाद आपको अमाउंट को वहीं पर यानी काउंटर पर जमा कराना होगा।