National news : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि समय पर निर्णय नहीं लेने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसका असर देश की जनता पर पड़ता है। विकास कार्यों के लिए पैसा कोई समस्या नहीं है, लेकिन अफसोस की बात है कि विकास कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहे हैं। नितिन गडकरी रविवार को मुंबई में एसोसिएशन ऑफ कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर्स की ओर से आयोजित ‘नैटकॉन 2022’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि निर्माण क्षेत्र में समय बहुत महत्वपूर्ण है, समय हमारी वास्तविक सम्पत्ति है। परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। हालांकि, सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि सरकार समय पर फैसले नहीं लेती है।
मेरी प्राथमिकता परियोजना पूरी करना
नितिन गडकरी ने कहा कि सच कहूं, तो हमारे पास पैसे की कोई समस्या नहीं है। बैंक जितना चाहें उतना उधार देने को तैयार हैं। यह मानसिकता का सवाल है। पैसा कोई समस्या नहीं है, लेकिन अफसोस की बात है कि विकास काम समय पर पूरा नहीं हो रहे हैं। मेरी प्राथमिकता परियोजना को पूरा करना है। नितिन गडकरी ने कहा कि योजनाओं को समय पर किस तरह पूरा किया जायेगा, इसका ध्यान सभी को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके विभाग के काम पूरे भारत में सफलता पूर्वक चल रहे हैं।