National News Update, New Delhi, Gangster Lawrence Bishnoi, NIA Custody For 7 Days : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला के मर्डर कांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भेज दिया है। न्यायाधीश ने एजेंसी से बिश्नोई की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उसके समक्ष सबूत पेश करने को कहा है। सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत ने अधिकारियों को बिश्नोई को मंगलवार को पेश करने का निर्देश दिया था। एनआईए ने बिश्नोई को पिछले साल दर्ज एक मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार को पंजाब से दिल्ली लाकर अदालत में पेश किया था।
अदालत ने जारी किया था पेशी वारंट
लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है। अदालत ने 11 अप्रैल को एनआईए द्वारा राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने, राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश करने, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में बिश्नोई को पेश करने के लिए पेशी वारंट जारी किया था।
बॉलीवुड स्टार सलमान को जान से मारने की धमकी देने का भी है आरोप
उपरोक्त मामला अभी एनआईए अदालत के समक्ष लंबित है। इस मामले में आरोपपत्र पहले ही दायर किया जा चुका है। इसके अलावा भी बिश्नोई को कई अन्य आपराधिक मामलों में भी नामजद किया गया है। बिश्नोई पर हाल में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कई बार जान मारने की धमकी देने के मामले में भी नामजद किया गया था। इसके अलावा बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है।