Chattisgarh Update News, Raipur, CM Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी। उनके लिए बड़ा शुभ दिन। मिला बड़ा गिफ्ट। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 70 हजार युवाओं को बड़ी सौगात दी। बेरोजगारी भत्ते की पहली किस्त के रूप में 17.50 करोड़ रुपए की राशि आनलाइन सीधे उनके खाते में भेज दी।
राजभवन में लंबित आरक्षण संशोधन विधेयक
मौके पर सीएम बघेल ने कहा, बेरोजगार युवाओं को सरकार की तरफ से यह छोटी सी मदद है। इससे युवाओं को पढ़ाई के दौरान आने वाले खर्च में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान युवाओं की सरकारी नौकरी में भर्ती शुरू करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने राजभवन में लंबित आरक्षण संशोधन विधेयक का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, आरक्षण विधेयक पिछले पांच महीने से राजभवन में अटका हुआ है, जिससे भर्ती रुकी हुई है।
भाजपा पर साधा निशाना
मौके पर सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पिछली सरकार में युवाओं को दिए गए बेरोजगारी भत्ते ऊंट के मुंह में जीरा के समान थे। इससे पहले मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता के लिए चयनित युवाओं से चर्चा की। युवाओं ने भी बेरोजगारी भत्ता शुरू करने पर सरकार की सराहना की।