National news, international news, global News, pm Modi, American consultancy firm ‘Morning Consult’, survey : अमेरिकी कंसल्टेंसी फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। पिछली रेटिंग्स में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर थे।’मॉर्निंग कंसल्ट’ की वेबसाइट के मुताबिक ‘वैश्विक नेता अनुमोदन रेटिंग ट्रैकर’ के लिए इस वर्ष 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक आंकड़े एकत्र किये गये। ट्रैकर पर 78 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया। वहीं 17 प्रतिशत ने उन्हें नापसंद किया और पांच प्रतिशत लोगों ने कोई राय व्यक्त नहीं की।
मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल दूसरे नंबर पर
इस रैंकिंग में कई देशों के नेता शामिल हैं। लेकिन मोदी बड़े अंतर से से सबसे आगे हैं। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (67 प्रतिशत) को दूसरी सबसे अच्छी अनुमोदन रेटिंग प्राप्त हुई है। इस सूची में तीसरे पायदान पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट (54 प्रतिशत) हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 39 प्रतिशत, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को 34 प्रतिशत, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 27 प्रतिशत और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को सिर्फ 22 प्रतिशत रेटिंग मिली है।