Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इस तरह नेवी का मिग-29K लड़ाकू विमान हो गया क्रैश, पायलट ने समुद्र में कूदकर बचा ली अपनी…

… और इस तरह नेवी का मिग-29K लड़ाकू विमान हो गया क्रैश, पायलट ने समुद्र में कूदकर बचा ली अपनी…

Share this:

Goa, Indian Navy, Mig 29k Fighter Jet : गोवा में एक मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान यह हादसा (Accident) हुआ है। विमान हादसे के बाद पायलट बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई। क्रैश से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर समुद्र में छलांग लगा दी थी। हादसे के बाद भारतीय नौसेना ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी आने के बाद विमान वापस बेस लौट रहा था।

29 जुलाई को भी हुआ था हादसा

इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर में इसी साल 29 जुलाई को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए थे। इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल के विंग कमांडर मोहित राणा और जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितिया बल के रूप में हुई थी।

Share this: