Goa News : गोवा में 11 जुलाई यानी आज से ही विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है इस बीच मीडिया में यह खबर तेजी से फैली की कांग्रेस के 11 में से 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इनमें विधायक दल के नेता माइकल लोबो भी बताए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है और इसे अफवाह बताया है।
माइकल लोगों को विधायक दल के नेता पद से कांग्रेस ने हटाया
कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे कुछ नेताओं ने भाजपा के साथ मिलकर पार्टी को तोड़ने की साज़िश रची थी, ताकि गोवा में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाए। इस साजिश का नेतृत्व हमारे ही दो नेताओं माइकल लोबो और दिगंबर कामत ने किया था। इसे देखते हुए माइल लोबो को गोवा के नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया गया है। अब नए नेता का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमारे साथ 5 विधायक हैं और कुछ और से बातचीत हो रही है। अब देखते हैं कि कितने लोग साथ रहेंगे। इस बीच इन विधायकों पर दलबदल और पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कानून-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।