पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के विद्यासागर सेतु पर दो करोड़ रुपये के विदेशी सोने के बिस्कुट के साथ कस्टम्स अधिकारियों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक का नाम सूरज इशाक तम्बोली है। वह आंध्र प्रदेश का निवासी है। उसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 30 सोने के बिस्कुट मिले हैं। बरामद किए गए सोने का वजन करीब 3.84 किलो है। शनिवार को गिरफ्तार किए गए युवक को कोट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
श्याम बाजार से उड़ीसा जा रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार कस्टम्स अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कोलकाता के श्यामबाजार से अवैध तरीके से विदेशी सोना लेकर ओडिशा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर कस्टम्स टीम ने विद्यासागर सेतु पर भुवनेश्वर जा रही बस को रुकवाया और खोजबीन करने के बाद उस युवक को पकड़ लिया। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 30 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। जब्त सोने की कीमत बाजार में करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।