Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गजब का है गोलगप्पा, भारत की गलियों से निकाल कर अमेरिका के मार्केट में…

गजब का है गोलगप्पा, भारत की गलियों से निकाल कर अमेरिका के मार्केट में…

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Golgappa is amazing, it has been taken out from the streets of India and brought to the American market, USA news, Washington news, Indian golgappa popular in America : भारत की गलियों में स्ट्रीट फूड के रूप में गोलगप्पे की लोकप्रियता हम सब जानते हैं। इस व्यवसाय से लाखों लोग जुड़े हैं और उनका परिवार इसी से चलता है। आपको सुनकर यह आश्चर्य होगा कि अब इसकी लोकप्रियता अमेरिका के मार्केट में भी पहुंच गई है। यहां तक कि व्हाइट हाउस में आयोजित समारोहों के मेन्यू में भारत का लोकप्रिय ‘स्ट्रीट फूड’ गोलगप्पा लगातार जगह पा रहा है जिसे पानीपूरी या पुचका भी कहा जाता है। पिछले साल कई मौकों पर इसे मेन्यू में शामिल किया गया। हाल में सोमवार को ‘एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईयन एंड पैसिफिक आईलैंडर’ विरासत माह का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा रोज गार्डन में आयोजित किए गए समारोह में मेहमानों को गोलगप्पा भी खिलाया गया। बता दें क‌ि इस समारोह में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ। विवेक मूर्ति समेत कई एशियाई अमेरिकी और भारतीय अमेरिकी लोगों ने शिरकत की। अभी तक व्हाइट हाउस के लिए समारोहों के मेन्यू में समोसा ही देखने को मिलता था लेकिन अब गोलगप्पे को भी कई मौकों पर मेन्यू में शामिल किया जा रहा है।

मीठा-मीठा भी होता है गोलगप्पा

व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद समुदाय के नेता अजय जैन भुटोरिया ने संवाददाताओं’ को बताया, ‘पिछले साल जब मैं यहां आया था तो उस समय भी गोलगप्पा/पानीपूरी मेन्यू में शामिल था। इस साल भी मैं उसका स्वाद चखने को उत्सुक था और तभी अचानक एक वेटर पानीपूरी/गोलगप्पा लेकर आया। वह बहुत ही शानदार था। उसका स्वाद थोड़ा तीखा था, एक दम उत्तम!भुटोरिया ने व्हाइट हाउस की कार्यकारी शेफ क्रिस्टेटा कॉमरफोर्ड से मुलाकात की और उनसे गोलगप्पे के बारे में पूछा। उन्होंने कहा ‘मैंने उनसे पूछा, क्या आपने गोलगप्पे बनाए हैं? उन्होंने कहा, हां हमने व्हाइट हाउस में सब कुछ बनाया है।’ भुटोरिया ने कहा कि समारोह के मेन्यू में एक और भारतीय व्यंजन ‘खोया’ भी शामिल किया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘इसका स्वाद मीठा था और इसे खोया से बनाया गया था। वह एकदम अद्भुत था।

Share this: