National news, national update, IAS-IPS marriage, IAS Yuvraj marmat and IPS P Monica got marriage : आजकल की शादियों में जहां लाखों – करोड़ों रुपए फूंक दिए जाते हैं। डेस्टिनेशन मैरेज से लेकर पहाड़, जंगल, समुद्र, प्लेन आदि में विवाह का प्रचलन बढ़ा है, वहीं आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो विवाह के नाम पर दिखावा को ताक पर छोड़ आते हैं। आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका की शादी इन दिनों कुछ ऐसी ही बातों को लेकर सुर्खियों में है। दोनों की शादी के चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इन्होंने महज 2000 रुपए में यह शादी कर ली। आइये इस बारे में और जानें…
… और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं
छत्तीसगढ़ कैडर के ये आईएएस और तेलंगाना कैडर की इस आईपीएस की जोड़ी ने काफी सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट में शादी की है। माला, मिठाई और कोर्ट फीस मद में इन्होंने मात्र 2000 रुपए खर्च किए और एक दूजे के हो गए हैं। युवराज मरमट रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। दोनों ने कोर्ट रूम में ही एक-दूसरे को मालाएं पहनाई और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई। शादी के बाद इन्होंने मिठाईयां भी बांटी।
ट्रेनिंग में ही हुआ प्यार, फैशन आइकॉन हैं मोनिका
आईपीएस अफसर पी मोनिका आईएएस अफसर युवराज मरमट की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा। युवराज मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर सिटी के रहने वाले हैं। इन्होंने बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। आईएएस बनने से पहले इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में उनका चयन हुआ था। इसके साथ ही आईपीएस अफसर पी मोनिका फैशन आइकॉन हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही स्टाइलिश भी हैं। आईपीएस पी मोनिका ने पैथोलॉजी में स्नातक किया है। फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं।