Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good News : कोलकाता वाया रांची होकर चलेगी भारत गौरव ट्रेन, कई धर्म स्थलों का दर्शन कराते हुए जाएगी वैष्णो देवी, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Good News : कोलकाता वाया रांची होकर चलेगी भारत गौरव ट्रेन, कई धर्म स्थलों का दर्शन कराते हुए जाएगी वैष्णो देवी, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Share this:

Indian Railway, Gaurav Bharat train, dharmik sthalon ka karaegi darshan, IRCTC, Indian railway news : आईआरसीटीसी ने कोलकाता से रांची होकर भारत गौरव ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 

 रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को टिकट पर 33 फीसदी की छूट दी गई है। इस यात्रा की अवधि 11 दिन और 10 रात होगी, और यह 11 अगस्त से शुरू होगी। यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, स्वर्ण मंदिर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की यात्रा कराएगी, और 21 अगस्त को वापस कोलकाता लौटेगी। ट्रेन 11 अगस्त को कोलकाता से रवाना होगी। इस यात्रा के दौरान, यात्रियों को मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर ठहरने का व्यवस्था होगी।

टिकट इकॉनोमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट श्रेणी में उपलब्ध

यह यात्रा विभिन्न श्रेणियों में ट्रेन के टिकटों के लिए आपको विकल्प देती है। इस यात्रा में आपको अर्थव्यवस्था, मानक और आराम श्रेणी में टिकट मिलेंगे। यात्रा के दौरान आपको उपयुक्त श्रेणी के अनुसार एसी या गैर-एसी बस में घूमने का विकल्प मिलेगा, जहां सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट होंगे। इकोनॉमी श्रेणी में किराया 17,700 रुपये है, जबकि मानक श्रेणी में एसी में 27,400 रुपये और आराम थर्ड एसी में 30,300 रुपये हैं। यात्रा के दौरान आपको ट्रेन की श्रेणी के अनुसार वातानुकूलित और गैर-वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम का व्यवस्थित किया जाएगा। आपको शाकाहारी भोजन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, सुबह और शाम को चाय की सुविधा और प्रतिदिन दो बोतल पानी भी प्रदान किए जाएंगे। यात्रा के लिए आपको श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर-वातानुकूलित बस की व्यवस्था भी मिलेगी। यह जानकारी आईआरसीटीसी कोलकाता के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन राजेंद्र बोरबन ने दी।

Share this: