Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good news: सीबीआई ने सात तस्करों को गिरफ्तार कर 03 शिशुओं को बचाया

Good news: सीबीआई ने सात तस्करों को गिरफ्तार कर 03 शिशुओं को बचाया

Share this:

CBI arrested seven smugglers and saved three infants. Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के केशव पुरम इलाके में छापेमारी कर शिशुओं की खरीद-फरोख्त में शामिल 07 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई की टीम ने 03 शिशुओं को बचा लिया। इसमें डेढ़ दिन और 15 दिन के दो शिशु और एक महीने की एक बच्ची है। सीबीआई इस मामले में बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है।

सीबीआई ने जिन शिशु तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें हरियाणा के सोनीपत निवासी नीरज, दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी इंदु पवार , पटेल नगर निवासी असलम, नारंग कॉलोनी कन्हैया नगर निवासी पूजा कश्यप, कराला निवासी रितु और मालवीय नगर निवासी अंजलि हैं।

इन शिशु तस्करों की तलाश में सीबीआई ने दिल्ली और हरियाणा में 7 स्थानों पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान सीबीआई ने 5.5 लाख नकद और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये हैं। सीबीआई ने शिशुओं की खरीद-फरोख्त में सक्रिय विभिन्न 10 आरोपितों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।

Share this: