Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good news: भारतीय रेल ने वर्ष 2023 में 6,577 रूट किलोमीटर विद्युतीकरण का कार्य किया पूरा

Good news: भारतीय रेल ने वर्ष 2023 में 6,577 रूट किलोमीटर विद्युतीकरण का कार्य किया पूरा

Share this:

Good news: Indian Railways completed electrification of 6,577 route kilometers in the year 2023, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : भारतीय रेल ने वर्ष 2023 में 6,577 रूट किलोमीटर (आरकेएम) विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया है। रेलवे के कुल ब्रॉड गेज मार्ग के 93.83 प्रतिशत हिस्से का विद्युतीकरण किया जा चुका है।रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारतीय रेल परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल, तेज और ऊर्जा-कुशल साधन प्रदान करने की दृष्टि से ब्रॉड गेज ट्रैक के शत प्रतिशत विद्युतीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

यह काम साल 2023 में किए गये

वर्ष 2023 के दौरान भारतीय रेल ने 6,577 रूट किलोमीटर (आरकेएम) विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया है। दिसम्बर 2023 तक कुल 61,508 रूट किलोमीटर के ब्रॉड गेज (बीजी) नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया है, जो भारतीय रेल के कुल ब्रॉड गेज रूट (65,556 आरकेएम) का 93.83 प्रतिशत है। इससे पहले साल 2014 तक 21,801 किलोमीटर ब्रॉड गेज नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया था।

Share this: