Indian Railways made 597 stations in the country disabled friendly, Indian Railway, Indian railway news : रेलवे ने ‘दिव्यांगजनों’ के लिए स्टेशनों पर आवाजाही को सुगम बनाने के लिए अब तक देश भर में 597 स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्कलेटर लगाये हैं। यह जानकारी देते हुए रेल मंत्रालय ने आज यहां बताया कि रेलवे 10 लाख से अधिक आबादीवाले राज्यों की राजधानियों और शहरों या प्रतिदिन 25,000 से अधिक यात्रियों वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर प्रदान कर रहा है। अब तक दिसम्बर 2023 तक 372 स्टेशनों पर कुल 1287 एस्कलेटर उपलब्ध कराये गये हैं। इसके अलावा 497 स्टेशनों पर कुल 1292 लिफ्टें लगायी गयीं। रेलवे ने बताया कि महकमे की ओर से लगातार विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार करने की कोशिश की जा रही है। रेलवे प्लेटफार्मों पर एस्कलेटर और लिफ्ट का प्रावधान इसका एक हिस्सा है और लगातार बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए यह एक आवश्यकता भी है।
मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की सुविधा से यात्रियों के निकास व प्रवेश में सुधार की सुविधा मिलेगी और यह यात्री सुरक्षा में सुधार की दिशा में एक और कदम है।