Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good news: सप्ताह भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को देंगे सात एम्स की सौगात, 10 हजार करोड़ होंगे खर्च

Good news: सप्ताह भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को देंगे सात एम्स की सौगात, 10 हजार करोड़ होंगे खर्च

Share this:

Prime Minister Narendra Modi will gift seven AIIMS to the country within a week, Rs 10,000 crore will be spen, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आगामी एक हफ्ते में देश को सात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सौगात मिलने वाली है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेवाड़ी एम्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ 20 फरवरी को वह जम्मू एम्स का उद्घाटन करेंगे और 25 फरवरी को देश को पांच एम्स अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

इन शहरों को मिलने जा रही एम्स की सुविधा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि पिछले 60 सालों में देश में सिर्फ 06 एम्स थे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार में एक हफ्ते में सात एम्स देश को समर्पित किया जा रहा है। 10 हजार करोड़ की लागत से तैयार सभी सात एम्स देश के स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूती देंगे और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में डॉ. मांडविया ने बताया कि 25 फरवरी को देश में पांच एम्स राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा, जिसमें राजकोट एम्स (गुजरात), मंगलगीरी एम्स (आंध्रप्रदेश), रायबरेली एम्स (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) एम्स और भटिंडा एम्स शामिल है। इन सभी एम्स को विकसित करने पर केन्द्र सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। उन्होंने बताया कि देश के कई एम्स में पिछले छह महीनों में 29, हजार फैकल्टी की नियुक्तियां की गयी हैं। इन एम्स के शुरुआत से देश में स्वास्थ्य सेवा और मजबूत होगी और लाखों लोगों को इससे लाभ मिलेगा।

रेवाड़ी एम्स में क्या होगा खास

203 एकड़ में बनाये जाने वाले रेवाड़ी एम्स में 750 बिस्तर, 30 ट्रामा बेड, 75 आईसीयू बेड, 16 ऑपरेशन थियेटर, 15 सुपर स्पेशलिटी विभाग, सीटी स्कैन, एमआरआई, लैब की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें शैक्षणिक भवन भी बनाये जायेंगे, जिसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, 500 सीट वाला ऑडिटोरियम, आयुष ब्लॉक -30 बिस्तर होंगे। इसके साथ 150 लोगों के लिए रात्रि आश्रय भी होगा। इसके साथ आवासीय इकाइयां, छात्रावास भी बनाये जायेंगे। लगभग 1646 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस एम्स से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा।

Share this: