होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Good news : एम्स में फ्री ट्रीटमेंट होगा  रेलकर्मियों और पेंशनभोगियों का, सिर्फ ₹100 का कार्ड…

IMG 20240905 WA00001

Share this:

New Delhi news, Indian railway news : भारतीय अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों कुछ सुविधा देने के बारे में हमेशा सोचते रहता है। अपडेट खबर यहां आ रही है कि रेलवे अब अपने सभी कर्मचारियों, उनके आश्रितों और पेंशनभोगियों को विशिष्ट चिकित्सा पहचान (यूएमआईडी) कार्ड जारी करेगा, जिसके माध्यम से वे रेलवे पैनल में शामिल अस्पतालों और देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) में मुफ्त इलाज हो सकेगा। यह कार्ड महज 100 रुपये की लागत से बनवाया जा सकता है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (परिवर्तन) प्रणव कुमार मलिक ने विशिष्ट चिकित्सा पहचान (यूएमआईडी) कार्ड के तत्काल रोलआउट के लिए एक निर्देश जारी किया। 

इतने कर्मचारियों को होगा लाभ

इस नई पहल से रेलवे के करीब 12.5 लाख कर्मचारियों, 15 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों और करीब 10 लाख आश्रितों को फायदा होगा। यह निर्णय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की शिकायतों के बाद लिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर अपने पसंदीदा अस्पतालों के लिए रेफरल जारी करते हैं।  पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जिपमर पुडुचेरी, एनआईएमएचएएनएस बेंगलुरु जैसे राष्ट्रीय संस्थानों और देश के 25 एम्स में इलाज के लिए किसी रेफरल की आवश्यकता नहीं होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates