होम

वीडियो

वेब स्टोरी

खुशखबरी : रांची – पटना नया रेल रूट जल्द होने वाला है चालू, 40 किलोमीटर घट जाएगी पटना की दूरी, यात्रियों का समय भी बचेगा व पैसा भी

IMG 20220607 172822

Share this:

रांची से पटना के बीच बरकाकाना-सिधवार-सांकी के रास्ते नया रेल रूट अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। फिलहाल तेजी से काम चल रहा है। धनबाद मंडल रेल के एक अधिकारी के मुताबिक दो माह में काम पूरा हो जाएगा। माना जा रहा है कि सितंबर से इस नए रेल रूट से ट्रेन परिचालन को हरी झंडी मिल सकती है।। रेलगाड़ियों के इस नए रूट से रांची-पटना के बीच की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। साध- साथ गोमो में देर तक ठहराव से भी ट्रेनों और यात्रियों को मुक्ति मिल जाएगी। इस रूट के सहारे रांची से पटना जाने पर यात्रियों का समय भी बचेगा और पैसे भी कम लगेंगे। आपको बता दें कि प्रत्येक दिन लगभग  9 से 10 हजार लोगों का पटना-रांची आना-जाना होता है।

पहाड़ों में सुरंग बनाने का काम अंतिम चरण में

नए रूट में सिधवार व सांकी के बीच अब 25 किलोमीटर के दायरे में पटरी बिछाने से लेकर पहाड़ों के बीच सुरंग बनाने का काम फाइनल स्टेज में है। इस बार के बजट में बचे काम के लिए 55 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। नया रूट चालू हाेने के बाद रांची-पटना के बीच चलने वाली ट्रेनें गोमो गए बिना कोडरमा से ही सीधा हजारीबाग शहर और बरकाकाना होते हुए पटना निकल जाएगी।

25 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जा रही 

फिलहाल सिधवार और सांकी के बीच पहाड़ों के बीच सुरंग बनाई जा रही है। 25 किलोमीटर लंबी पटरी बिछाने का काम हो रहा है। दोनों काम अंतिम चरण में चल रहे हैं। इस परियोजना के लिए इस बजट में 55 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेनें गोमो न जाकर कोडरमा से हजारीबाग शहर और बरकाकाना होकर पटना चली जाएंगी।

ट्रेनें इन तीन सुरंगों से होकर गुजरेंगी

सुरंग टी वन की लंबाई 600 मीटर

सुरंग टी टू की लंबाई 1080 मीटर

सुरंग टी थ्री की लंबाई 600 मीटर

रांची से पटना जाने के लिए इस रूट पर चलती है ट्रेन

फिलहाल मुरी के बाद पश्विम बंगाल के कई स्टेशनों से गुजरकर बोकारो-गोमो, कोडरमा एवं उसके आगे का रूट तय कर ट्रेनें पटना पहुंचती हैं। इस नए रूट के चालू होने पर ट्रेनें रांची मुरी बोकारो, गया कोडरमा सेक्शन का ट्रैफिक दबाव काफी कम हो जाएगा। संभावना है कि बिहार, झारखंड से ओडिशा और उत्तर भारत आने-जाने वाली मालगाड़ियां भी इस रूट का इस्तेमाल करेंगी।

रांची और पटना के बीच चलेगी ये ट्रेनें

रांची के लिए पटना से चलने वाली ट्रेनें

18625 पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस

12365 रांची जनशताब्दी

18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस

18621 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

Share this:




Related Updates


Latest Updates