Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

GOOD NEWS: Tata ने आपके लिए सस्ती कर दी कारें, जानिए किस Car पर मिल रहा कितना Discount

GOOD NEWS: Tata ने आपके लिए सस्ती कर दी कारें, जानिए किस Car पर मिल रहा कितना Discount

Share this:

Discount on Tata Cars : हर महीने की तरह नए साल 2023 के पहले महीने जनवरी में भी टाटा मोटर्स ने आपके लिए अपनी कारें सस्ती कर दी है। कंपनी अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। टाटा ने अपनी लाइन-अप में चुनिंदा मॉडलों पर 35,000 रुपये तक के बेनिफिट का ऐलान किया है। 2022 के स्टॉक पर ये डिस्काउंट 65000 रु तक है। जिन कारों पर इस महीने डिस्काउंट मिल रहा है, उनमें सफारी, हैरियर, अल्ट्रॉज और टियागो शामिल हैं। इसके अलावा इच्छुक ग्राहक टिगोर और टियागो के सीएनजी वर्जन पर भी ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

टाटा सफारी : हैरियर की थ्री-रो काउंटरपार्ट सफारी के सभी वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इस बीच टाटा बिना बिके मॉडल ईयर (एमवाई) 2022 सफारी पर कुल 65,000 रुपये की छूट दे रहा है, जिसमें 25,000 रुपये की नकद छूट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। सफारी एकमात्र 170 एचपी, 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। इसकी ताकत इसकी प्रभावशाली रोड प्रेजेंस, स्पेस, परफॉर्मेंस और गुड राइड और हैंडलिंग बैलेंस है।

टाटा हैरियर : सफारी की तरह हैरियर पर भी इस महीने कुल 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इस बीच एमवाई 2022 हैरियर के बिना बिके स्टॉक पर कुल 65,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रुपये की नकद छूट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। हैरियर सफारी के समान पावरट्रेन और बेस शेयर करने वाली ये कार अपने इंटीरियर, टफ बिल्ड क्वालिटी और स्मूथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दमदार कार है।

टाटि टिगोर : टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान कार के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इस बीच, टिगोर सीएनजी और पेट्रोल के बिना बिके एमवाई 2022 मॉडलों पर क्रमशः 45,000 रुपये और 40,000 रुपये की कुल छूट मिलती है। पेट्रोल वेरिएंट में टिगोर को 86 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ लिंक किया गया है। दूसरी ओर टिगोर के सीएनजी मोड में 70 एचपी और पेट्रोल-ओनली मोड में 86 एचपी बनाती है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

टाटा टियागो : टियागो हैचबैक पर भी इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर कुल 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। दूसरी ओर, ग्राहक टियागो सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट के सभी बिना बिके एमवाई 2022 स्टॉक पर क्रमशः 40,000 रुपये और 35,000 रुपये की कुल छूट का लाभ उठा सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज़ : इस प्रीमियम हैचबैक के सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 20,000 रुपये की कुल छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट और इतनी ही एक्सचेंज छूट शामिल है। हालांकि, ग्राहक अल्ट्रॉज के डीसीए पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन पर केवल 10,000 रुपये की कुल छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Share this: