Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good News : आज घट गया एलपीजी सिलेंडर का दाम, ₹83 की कमी, मगर …

Good News : आज घट गया एलपीजी सिलेंडर का दाम, ₹83 की कमी, मगर …

Share this:

National News Update, New Delhi, Commercial LPG cylinder Price Down : जून महीने का पहला दिन। गुरुवार को लोगों के लिए एक खुशखबरी सुबह-सुबह आई। इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 83 रुपये की कमी (LPG Cylinder Price Slashed) की। वाणिज्यिक इस्तेमाल में आने वाले सिलेंडर के दाम में कमी का ऐलान करते हुए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि नई कीमतें एक जून से प्रभावी हो जाएंगी। कीमतों में हालिया कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर 1773 रुपये रह जाएगा। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपये पर रहा था।

अन्य शहरों में कमर्शियल सिलेंडर का दाम

(Commercial LPG Cylinder Price)

कोलकाता में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1875.50 रुपये होगी। पहले इस महानगर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये थी। वहीं, मुंबई में 19 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 1808.50 रुपये से घटकर 1,725 रुपये रह गया है. चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 2021.50 रुपये से घटकर 1937 रुपये रह गया है। देश के अन्य शहरों में भी इसी अनुपात में सिलेंडर का दाम घटा है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम

इंडियन ऑयल ने इस महीने के पहले दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक मार्च को बदलाव किया गया था। तब ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की थी

Share this: