Amazing news, amazing Bank robbery, Telangana news, Hyderabad news : जितनी बड़ी दुनिया, किस्से- कहानियां भी उतनी ही। अरबों लोग और उनके जीने का अपना अंदाज, अपनी आजीविका और पेशा भी। दुनिया में लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने चोरी को ही अपना प्रोफेशन बना रखा है। इनमें अनपढ़ भी हैं और पढ़े-लिखे लोग भी। आइये आज एक ऐसे ही चोर की कहानी सुनाएं, जिसने बड़ी उम्मीद के साथ रात के अंधेरे में बैंक को अपना निशाना तो जरूर बनाया, परंतु उसे एक रुपये भी हाथ नहीं लगा तो उसने तीन शब्दों जा एक संदेश छोड़ दिया…’अच्छा बैंक है’।
काम न आया चोरों का तिकड़म
तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक बैंक में चोरी करने के लिए चोरों की टोली किसी तरह घुस तो गई, लेकिन बिशेष सुरक्षा के कारण उन्हें एक भी रुपये हाथ नहीं लगे। वे लॉकर खोलने में पूरी तरह असफल रहे। यह वाकया इसी गुरुवार का है। नेनेल मंडल मुख्यालय पर स्थित एक सरकारी ग्रामीण बैंक की शाखा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें प्रवेश किया। इसके बाद क्लर्क और कैशियर के केबिन में पैसे खोजने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें एक रुपये भी नहीं मिले तो चुपचाप नोट लिखकर वहां से निकल लिए।
चोर की यह मार्मिक अपील भी पढ़ें
चोरी करने में असफल रहे चोरों ने अखबार पर अपना संदेश लिख छोड़ा, ‘मुझे एक भी रुपया नहीं मिल सका… इसलिए मुझे मत पकड़ो। मेरी उंगलियों के निशान वहां नहीं होंगे। लिहाजा उनकी तलाश न करें। चोरों ने बैंक की सुरक्षा की तारीफ भी की, लिखा कि ‘अच्छा बैंक’ है। इससे इतर बैंक में चोरों के घुसने की सूचना पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहै हैं।