Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करवाने वाली IAS रिंकू दुग्गा को सरकार ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति 

कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करवाने वाली IAS रिंकू दुग्गा को सरकार ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति 

Share this:

National news, IAS Rinku dugga : कभी अपने कुत्ते को घुमाने के लिए दिल्ली में स्टेडियम खाली करवा देने वाली IAS अफसर रिंकू दुग्गा पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें अनिवार्य रूप से सरकार ने सेवानिवृत्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। रिंकू दुग्गा 1994 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर की अधिकारी है। रिपोर्ट के अनुसार रिंकु दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी मामलों के प्रधान सचिव के रूप में तैनात किया गया था। अरुणाचल प्रदेश सरकार में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। 

वर्ष 2022 का है मामला

गत वर्ष मार्च महीने में आईएएस दंपत्ति रिंकू दुग्गा और उनके पति संजीव खिरवार दिल्ली में ही पोस्टेड थे। इस बीच उनकी तस्वीरें सामने आई। जिसमें दोनों अपने कुत्ते के साथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में टहलते हुए दिखे। स्टेडियम के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पूरा ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि संजीव और उनकी पत्नी वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें। इससे ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही थी। ये सभी आरोप सही पाए गए।

लद्दाख-अरुणाचल प्रदेश में किया था ट्रांसफर

विवाद बढ़ने पर संजीव ने सफाई दी। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने ये तो कबूला था कि वह कभी-कभी कुत्ते को वहां टहलाने लेकर जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में किसी तरह की रुकावट आती है। उस समय सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश और उनके पति संजीव खिरवार का लद्दाख में ट्रांसफर कर दिया था। मामला तो उस समय शांत हो गया लेकिन वे दोनों केंद्र सरकार की नजर में आ गए थे। अब केंद्र सरकार ने उनपर कार्रवाई कर दी है।

Share this: