UP Update News, Lucknow, Bumper Vacancies Coming Soon jail : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ न केवल विकास के नए आयामों को गढ़ रहे हैं, बल्कि सरकारी और गैर सरकारी दोनों क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार देने के प्रति भी गंभीर हैं। यहां सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवकों के लिए खुशखबर। यूपी में जेल विभाग में 3500 रिक्त पदों पर जल्द भर्तियां होने की संभावना है।
15 दिनों में जारी होगा नोटिफिकेशन
मिली जानकारी के मुताबिक, जेलों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही भर्तियां की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, करागार एवं सुधार विभाग और गृह विभाग को एक बैठक में भर्ती का निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि विभाग की तरफ से इसका नोटिफिकेशन 15 दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
इन पदों पर होगी बहाली
इस संबंध में अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विभाग में ग्रुप ए के 107 पद रिक्त हैं, जबकि ग्रुप बी के 326 पद खाली है। इसके अलावा ग्रुप सी और डी के 28080 व 263 पद भरे जाएंगे। साथ ही जेल वार्डन के 2068 पदों पर भी भर्तियां होनी हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि इन पदों पर भर्तियां लंबे समय से नहीं की गई है। ऐसे में जेल विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं।