Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राष्ट्र और हिन्दू के हित में काम करनेवाली चुनी जायेगी सरकार : आलोक कुमार

राष्ट्र और हिन्दू के हित में काम करनेवाली चुनी जायेगी सरकार : आलोक कुमार

Share this:

Ayodhya news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय प्रबंध समिति और प्रन्यासी मंडल की बैठक कारसेवकपुरम में चल रही है। सोमवार को मन्दिर निर्माण कार्यशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार बताया कि रामनगरी में पहली बार विहिप की बैठक चल रही है। कार्यकारी अध्यक्ष ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो रही है,देश में आनेवाले चुनाव पर विश्व हिनपरिषद के कार्यकर्ता काम करेंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा शत प्रतिशत वोट के लिए विहिप आवाहन करेगी, कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे। जाति धर्म के आधार पर वोट न करने के लिए अपील की जायेगी। राष्ट्र और हिन्दू के हित में काम करनेवाली सरकार चुनी जायेगी। केवल राष्ट्रहित में ही मतदान करने के लिए विहिप आह्वान करेगी।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ राम मंदिर निर्माण का अभियान विहिप का पूरा हुआ। राम मंदिर में पूजा, दान और मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार नहीं है।

विहिप राम मंदिर से रामराज की तरफ काम कार्य करेगी। विश्व हिन्दू परिषद अच्छे समाज के लिए आवश्यक 06 चीजों पर अब विहिप के कार्यकर्ता काम करेंगे।

राम मंदिर से रामराज की तरफ कार्य करेगी विहिप

रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार रामराज्य की परिकल्पना के जरूरी लिए है। विश्व हिन्दू परिषद समाज में ऊंच नीच को भी खत्म करने के लिए काम करेगी, समरस समाज अच्छा कुटुम्ब हो, इसका प्रयास होगा।

लिव इन रिलेशनशिप पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि विवाह और पारिवारिक व्यवस्था को नष्ट करनेवाला लिव इन रिलेशनशिप है। सभी धर्म की महिलाओं के लिए उनकी गरिमा और उनकी बराबरी के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए विहिप कार्य करेगी। आतंकवाद के खिलाफ समाज में करेगी जनजागरण, जिहाद नक्सलवाद के प्रति जन जागृति चलायेगी। हमारा फोकस समाज और व्यक्ति के निर्माण पर होगा। उन्होंने काशी, मथुरा पर कहा कि काशी, मथुरा पर मुकदमा चल रहा है। तर्क और तथ्य ; दोनों हमारे पक्ष में, कानून पर हमें विश्वास है।

Share this: