Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अनिल अंबानी की इस कंपनी को 128 करोड़ में खरीदेगी सरकार, जानें क्या है कारण?

अनिल अंबानी की इस कंपनी को 128 करोड़ में खरीदेगी सरकार, जानें क्या है कारण?

Share this:

Government will buy this company of Anil Ambani, know what is the reason?, national news, Mumbai news, business news : भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अंबानी परिवार को बड़े व्यवसायी घराने में गिना जाता है। चाहे जियो जैसी बड़ी कंपनी हो या रिलायंस इंडस्ट्री हर तरफ अंबानी परिवार की अपनी अलग पहचान है। लेकिन इसी परिवार में अनिल अंबानी की तमाम कंपनियां डूबती चलीं जा रही हैं। उनकी कंपनियां लाइन से एक-एक करके बिक रही है। यहां तक कि उन्होंने खुद की नेटवर्थ जीरो बताया है। ऐसे में अब उन्होंने सरकार के साथ बड़ी डील की है। यह डील अनिल अंबानी की रिलायंस पावर और THDC इंडिया लिमिटेड के बीच हुई है।

128 करोड़ रुपए से ज्यादा की है डील

बताते चलें कि अरुणाचल प्रदेश में रिलायंस पॉवर ने सरकारी कंपनी को अपने 1,200 मेगावाट क्षमता की कलाई-दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को बेचने का निर्णय लिया है। दोनों के बीच डील पक्की हो चुकी है। यह डील 128 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। 35 वर्ष पुरानी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का मालिकाना हक NTPC के पास ही है। यह मिनी रत्न कंपनी है। वहीं दूसरी ओर कलाई पावर लिमिटेड रिलायंस पावर की सहयोगी कंपनियों में से एक प्रमुख है। इसे सरकारी कंपनी खरीदने जा रही है।

ये सब किए जाएंगे ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश सरकार, रिलायंस पॉवर की सहयोगी कंपनी कलाई पावर और टीएचडीसी ने 30 दिसंबर, 2023 को इस डील पर साइन किए। डील के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के लोहित नदी बेसिन पर स्थित प्रस्तावित 1,200 मेगावाट क्षमता की कलाई-दो हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट राइट्स और रिलेटिड फिजिकल असेट्स, स्टडी, मंजूरी, डिजाइन और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी टीएचडीसी को ट्रांसफर होंगे। यह डील कुल 128.39 करोड़ रुपए की है जो कुछ शर्तों पर आधारित है।

Share this: