Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मणिपुर हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा और नौकरी देगी सरकार, गृह मंत्री अमित शाह ने लिया हालात का जायजा

मणिपुर हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा और नौकरी देगी सरकार, गृह मंत्री अमित शाह ने लिया हालात का जायजा

Share this:

Imphal news, Manipur news: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हाल ही में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के पीड़ित लोगों के लिए 10 लाख रुपये तक का मुआवजा देने का एलान किया है। उन्होंने इसके साथ ही मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय लिया है। वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंफाल में प्रवास पर हैं। वे रात को इंफाल पहुंचे हैं और उन्होंने रात से लगातार बैठकें की हैं। इन बैठकों में भारत सरकार और मणिपुर सरकार ने राज्य में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजे के रूप में देने की सहमति जताई है। इस मुआवजे में केंद्र और राज्य सरकार दोनों 5-5 लाख रुपये देंगे। इसके साथ ही, हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

राज्य की स्थिति का लिया जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नोंगथंबम बीरेन सिंह, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार, राज्य के कई कैबिनेट मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक, मणिपुर सरकार के मुख्य सचिव तपन कुमार डेका, राज्य, गृह और सामान्य प्रशासन के शीर्ष अधिकारी और केन्द्र सरकार के नियुक्त सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह के साथ रात के बंद कमरे में बैठक की। इस बैठक में, हिंसा प्रभावित राज्य की समग्र स्थिति की समीक्षा की गई और पीड़ित को मुआवजा देने का निर्णय लिया गया।

इंटरनेट सेवा की गई बंद

सूत्रों के अनुसार, इसके अतिरिक्त कल रात की बैठक में हिंसक स्थिति को शांत करने और शांति को स्थापित करने के लिए अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है। यहां तक कि केंद्र सरकार ने अफवाहों को दूर करने के लिए बीएसएनएल की सहायता से टेलीफोन लाइनों का उपयोग करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने, राहत कार्यों को गति देने, पेट्रोल, एलपीजी गैस, चावल और अन्य दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं साधारण लोगों के लिए उपलब्ध कराने जैसे कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे

केन्द्रीय मंत्रियों, केंद्र और राज्य के उच्च अधिकारियों और केंद्रीय सरकार के नियुक्त सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह शान्ति प्रभावित क्षेत्रों के नेताओं, शीर्ष जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकों में शामिल होंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ भी कई बैठकें की जाएंगी। इसके साथ-साथ स्वायत्त क्षेत्र की मांग करने वाले विधायकों से भी गृह मंत्री अमित शाह मिलेंगे। वे हिंसाग्रस्त इलाके चुराचंदपुर भी यात्रा करेंगे।

Share this: